
उद्यमियों के कांवड़ सेवा शिविर में श्रध्दालुओं ने लिया भोले का प्रसाद
हापुड सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 28 वें कांवड़ सेवा शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को शिविर का सफल संचालन भी भगवान भोलेनाथ की कृपा से उनके भक्ति में लीन होकर सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रतिदिन लगभग 4000 कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने देवों के देव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर दोपहर और शाम को प्रसादी ग्रहण की। आज शिविर में प्रमोद कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी किठौड़ एवं धीरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष खरखोदा ने कांवड़ शिविर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शिविर के संचालन, सफाई व्यवस्था, भोजन आदि के सभी नियमों से पूर्ण होने पर आयोजकों को बधाई दी। इसके अतिरिक्त वस्तु एवं सेवाकर हापुड़ के उपायुक्त लालचंद, रामभुवन, नीरज वर्मा,विवेक उपाध्याय ने शिविर में आकर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी आमंत्रित आगुंतकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सफल फुड एवं बेवरेज की तरफ से सभी शिव भक्तों को लीची जूस का वितरण किया गया। शिविर के सफल संचालन में मनोज गुप्ता, धीरज चुग, अतुल गोयल, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, आयुष गर्ग, प्रमोद गोयल, राजेंद्र गुप्ता, राजीव गर्ग, हरीश ग्रोवर, लोकेश गोयल, विभोर अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, तथा अन्य ऊधमी बंधुओं और धीरखेडा ग्रामवासियों राजपाल, सुरेश त्यागी, ने सहयोग किया।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
