
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दैनिक रेल यात्री एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने रविवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सांसद अरुण गोविल को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुछ अन्य ट्रेनों का ठहराव भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए जिसइसे यात्रियों को सुविधा मिले। उन्होंने मांग की है कि
-हापुड़ जंक्शन, दिल्ली-बरेली-लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है लेकिन यहां से दिल्ली जाने हेतु सुबह दस बजे के बाद एक एक्सप्रेस ट्रेन (अवध आसाम एक्सप्रेस जो लम्बी दूरी की होने के कारण अपने समय से कई-कई घंटे देरी चलती है) दोपहर 2:00 बजे है। इसके बाद करंट टिकट लेकर दिल्ली जाने के लिए रात 9:00 बजे एक ट्रेन दिल्ली मुरादाबाद पै० है। सुबह के समय बुलन्दशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली ट्रेन व मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मैमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से नहीं चलती हैं। हापुड़ जंक्शन से बुलन्दशहर व मेरठ का काफी व्यापारी वर्ग अपने व्यापार के सिलसिले में दूर दराज के शहरों में आते-जाते हैं। यहां से गुजर कर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव हापुड़ में न होने के कारण उन्हें मजबूरी में दिल्ली या गाजियाबाद, अलीगढ़ से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। हापुड़ गुड़, गेहूँ, स्टील बर्तन की एक मशहूर मंडी हैं।
- 15624/15623 जोधपूर एक्सप्रेस का हापुड़ जंक्शन पर ठहराव हो
- 19270/19269 पोरबंदर एक्सप्रेस का हापुड़ जंक्शन पर ठहराव हो
- 15715/15716 अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का हापुड़ जंक्शन पर ठहराव हो
- 15036/15035 उत्तराखण्ड सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का हापुड़ जंक्शन पर ठहराव हो
- 512301/13392 श्रमजीवी एक्सप्रेस का हापड जंक्शन पर ठहराव हो
- बुलन्दशहर-तिलक ब्रिज व मुरादाबाद-गाजियाबाद ट्रेन का समय से परिचालन किया जाये।
- गाजियाबाद जंक्शन तक आने वाली ईएमयू गाड़ियों का हापुड़ तक परिचालन किया जाये या मुरादाबाद-दिल्ली के बीच दोपहर में दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए।
- 12035/12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस व 12037/12038 सिद्धबली एक्सप्रेस में हापुड़-दिल्ली के मध्य करंट जनरल टिकट की सुविधा दी जाये क्योंकि सुबह करीब 10:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच 11 घंटे में (करंट जनरल टिकट लेकर) दिल्ली जाने के लिए रोजाना केवल एक ट्रेन अवध आसाम एक्सप्रेस है।
- कोरोना काल में बंद मेरठ से खुर्जा व खुर्जा से मेरठ और दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनों को दुबारा चलाया जाये।
- आगामी समय में हापुड़ से गुजरने वाली ग्रीष्म कालीन ट्रेनों का ठहराव हापुड़ में किया जाये।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
