
पैंशनर्स संगठन को मजबूत बनाए जाने का निर्णय
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान हापुड की मासिक मिलन बैठक का आयोजन सोमवार को आर्य समाज हापुड में किया गया।बैठक में प्रताप सिंह सीडीआई ने प्रस्ताव रखा कि संगठन मे निरंतर निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाये,पैंशनर्स की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण संस्थान द्वारा कर अवगत कराया जाये।सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि कि पैंशनर्स अपनी शिकायत लिखित मे उपलब्ध कराये ताकि निस्तारण की कार्रवाई की जाये।संस्थान मे सक्रिय और कर्मठ क्रिरेंद्र पाल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा महेन्द्र कुमार को संयुक्त सचिव नियुक्त किया।देवेन्द्र सिह स्वास्थय निरीक्षक ने सभी विभागों के पैशनर्स की सूची एकत्र कर संस्थान से जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी उपस्थित पैंशनर्स ने समर्थन किया।विजय पाल आर्य जिला महासचिव ने सभी उपस्थित पैंशनर्स का आवाहन किया और कहा कि आगामी मासिक पैंशनर्स मिलन 07अगस्त 2025 को उपस्थित साथी अपने मित्रों और परिचितो सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने सभी उपस्थित पैंशनर्स का उपस्थिति एवं मार्गदर्शन का आभार वयक्त किया। पैशनर्स मिलन मे ,एन के शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर,गन्ना विभाग से राम कुमार त्यागी, वीरसैन यादव,मूलचंद, जहीर हसन, धनपाल सिंह, अमन सिंह, हरपाल सिंह, रामपाल सिसौदिया,ज्ञानेन्द्र पाल शर्मा और वीर सिंह एस आई पुलिस, डा.देवीशरण शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
