
1.22 करोड़ से होगा गो संरक्षण केंद्र का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निराश्रित गोवंशों की समस्याओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में गो संरक्षण केंद्रों का निर्माण होगा जिसमें करीब 1.22 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य एवं श्रम विकास सहकारी संघ ने शेखपुर खिचड़ा में गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। इस केंद्र में करीब 400 गोवंशों का संरक्षण हो सकेगा। सीवीओ डॉक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि शेखपुरा खिचड़ा में गौ संरक्षण केंद्र के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा था। शेखपुर खिचरा में 1.22 करोड़ से इसका निर्माण होगा। इसके बनने से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
