
कांग्रेस ने कारगिल के अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में शनिवार की देर शाम कारगिल विजय दिवस मनाया और शहीदों को याद कर उन्हे अपने-अपने श्रध्दासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस के जिला व शहरपदाधिकारी हापुड के दिल्ली रोड स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जनो ने देश के अमर शहीदों की याद में मोमबत्ती जला कर देश के उन वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने देश के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में इसलिए भी मनाया जाता हैं क्योंकि इस दिन देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को दुश्मनों से आजाद कराया था। उन्होंने कहा कि इस जंग में हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे डाली और वीर गति को प्राप्त हो गए। राष्ट्र के ऐसे महान योद्धाओं को आज पूरा देश नमन करता हैं।
इस दौरान भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, अरविंद शर्मा, सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, इकबाल प्रधान, नरेश कुमार भाटी, गुलफाम कुरैशी, उस्मान मालागढ़, अब्दुल कलाम, जितेंद्र सिंह, रवींद्र गुर्जर, कपिल शर्मा, कुसुम लता, ऐजाज अहमद, राहुल शर्मा, अनमोल शर्मा, रजत त्यागी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, सुमित कुमार, अजय सैनी, बॉबी त्यागी, जस्सा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद कर्दम, देवेंद्र कुमार, खुशनुद अली, सुखपाल गौतम, डॉक्टर इसरार, अनूप कर्दम, गोपाल भारती, महबूब आदि उपस्थित थे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
