
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमें के विरोध में कांग्रेस जनों का प्रदर्शन
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित दस कांग्रेस जनों पर दर्ज मुकद्दमो के विरोध में सोमवार को जनपद हापुड की तहसील धौलाना पर सोमवार को प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन धौलाना के कोतवाल को सौंपा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे,जाम से परेशान जनता, कांवड़ यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पोल खोल पदयात्रा निकाल रहे थे कि सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, जिला एवं शहर अध्यक्ष वाराणसी सहित 10 कांग्रेस जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि ये मुकद्दमे प्रदेश सरकार के इशारे पर दर्ज किए गए है।कथित झूठे मुकद्दमो को तुरन्त वापिस लिया जाए।
ज्ञापन के वक्त अरविंद शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा, कुलदीप आत्रेय (दीपक), चमन शर्मा, हरिओम चौहान, इकबाल प्रधान, कपिल शर्मा, लोकपाल, भरतलाल शर्मा, नफीज खान, लाल बहादुर, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, रवींद्र शर्मा, सुबोध शास्त्री, अनुज कुमार एडवोकेट, मोहम्मद परवेज, गोपाल भारती, महबूब आदि उपस्थित थे।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
