
सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर दी बधाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यागी समाज हापुड़ द्वारा ललित त्यागी पुत्र एडवोकेट राजेंद्र त्यागी (उपेड़ा) निवासी इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ ने CA की परीक्षा उत्तीर्ण की है। त्यागी नगर में माला व पटका पहनाकर व भगवान परशुराम जी का चित्र भेट कर समाज के गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुधीर त्यागी (भुनी वाले), बृजभूषण त्यागी,मुकेश त्यागी,निखिल त्यागी(अहाते वाले), सुधीर त्यागी (किसान नेता),हेमन्त त्यागी(रामपुर),योगेन्द्र त्यागी, अर्जुन त्यागी, अमित त्यागी( त्गासराय), व गणमान्य सामाजिक लोग शामिल रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
