
हरमिलापी मदन मोहन जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया
हापुड सीमन (ehapurnews.com): श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर मे बुधवार को श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी का अवतार दिवस धूमधाम से मनाया गया और उनके दीर्घ आयु होने की कामना की।
भजन गायिका कंचन तिवारी व मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने जन्मदिन आपका गुरुदेव मनाने हम भी आए हैं जैसे भजन गुरु भक्ति और राधा रानी के भजन सुना कर सबको भाव बिभोर कर दिया।
हापुड़ की संकीर्तन मंडलियो ने संकीर्तन करके सबको खूब नचाया पूरा पंडाल गुरु भक्ति में मगन हो गया। श्री हर मिलाप महिला मंडल द्वारा कष्ट निवारण पाठ का आयोजन किया गया हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया कि श्री हर मिलाप मिशन के परमअध्यक्ष श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज का अवतार दिवस पूरे हिंदुस्तान में जहां-जहां भी हर मिलाप मंदिर है वहा बड़े धूम के साथ मनाया गया। उसके उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया। हापुड़ के प्रधान चरणजीत मुटरेजा प्रदीप मुटरेजा राजन मुत्रेजा किशोरी सेठी , प्रीतम सेठी पुनीत अरोड़ा वरदान सुनीता भगत उषा मुटनेजातृषा सेठी वंदना सेठी संयम सेठी ऋचा सेठी मिनी सेठी कंचन सेठी टीना राकेश कालरा जगदीश माकन भारत मुटरेजा पप्पी माकन पुनीत अरोरा राजू अरोरा समेत सैकड़ों गुरु प्रेमियों ने गुरु महाराज जी की दीर्घायु की कामना की।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
