
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय पंचायत संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शनिवार को जनपद हापुड़ की कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा और संगठन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी की मुहिम का समर्थन किया। आपको बता दे कि जनपद हापुड़ के गांव डहाना में जन चौपाल में की गई शिकायत के बाद रिश्वत लेने के आरोप में जिलाधिकारी ने लेखपाल सुभाष मीणा को निलंबित कर दिया था जिसके बाद सुभाष मीणा ने हाल ही में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में संगठन ने जिलाधिकारी को समर्थन दिया है और उनकी इस मुहिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
