
घरों की छतों पर उड़ रहे ड्रोन का मामला: पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों रात के समय आसमान में ड्रोन उड़ रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि चोर व असामाजिक तत्व ड्रोन से गांव की रेकी कर रहे हैं और उसके बाद वह चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अभी तक जनपद हापुड़ के गांव बछलौता, हिरणपुरा, माधापुर, फूलडेहरा समेत करीब आधा दर्जन गांवों में ड्रोन देखा गया है। ग्रामीणों ने ड्रोन की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि आसपास के जनपदों रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा आदि इलाकों में भी ड्रोन देखे गए हैं। फिलहाल पुलिस ने एक टीम मामले की जांच के लिए लगाई हुई है जो जांच कर रही है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से परेशान ना होने की बात कही। साथ ही बताया कि 112 डायल पर मिली शिकायतों के बाद मामले की छानबीन पुलिस ने तेज कर दी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन को उड़ाना गैरकानूनी नहीं है। यूटयुबर्स, सोशल मीडिया स्टार ड्रोन कैमरा उड़ाते हैं। हालांकि इन ड्रोनों के पीछे उड़ाने का उद्देश्य क्या है? इसकी पुलिस जांच कर रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
