
रिंकू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा पीर के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ के फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने उसे दौरान शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट लिखी है।
ज्ञात होकि 21 जुलाई को पिलखुवा के छिजारसी निवासी रिंकू कुमार का शव हापुड़ में पीर के पास पेड़ से लटका मिला था। मृतक के परिजन ने बताया कि रिंकू हापुड़ स्थित केनरा बैंक में अपने खाते से संबंधित समस्या का समाधान कराने के लिए घर से निकला था। दोपहर 2:00 बजे उसकी गांव के जने से फोन पर बात हुई जिससे शाम तक घर पहुंचने की बात कही लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। अगले ही दिन रिंकू का शव पेड़ से लटका मिला था। परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
