
युवक पर धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल का उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है।
गांव निवासी शिवांक ने बताया कि उनके भाई को 7 जुलाई को गांव के ही रहने वाले कुलदीप, मनीष, शेखर ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी उसके भाई को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। वह भाई का उपचार कराने में व्यस्त था जिसके कारण वह मुकदमा दर्ज नहीं करा पाया। पुलिस ने अब मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
