
तमंचे की बट से ऑटो चालक पर हमला करने के मामले में एक नामजद समेत चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निज़ामपुर बाईपास के पास शुक्रवार को कुछ लोगों ने तमंचे की बट से एक आटो चालक के सिर पर हमला किया और घायल कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव पबला निवासी अरुण कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे वह हापुड़ स्टैंड पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच दो युवक उसके पास आए और ऑटो गाजियाबाद एबीएस कॉलेज के लिए बुक करके ले जाने लगे। इनमें से एक युवक ने अपने एक साथी ए टी एम एस कॉलेज के पास खड़े होने की बात कही थी। ए टी एम एस कॉलेज के पास पहुंचने पर तीन साथी खड़े मिले जिन्होंने गाली गलौज किया और तमंचे की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित अपने परिजनों के साथ हापुड़ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में आसिफ निवासी किठोर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

