
बाइक व चारपाई से टकराई कार, ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर पीटा
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असरा मुरादपुर में बीती रात एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसने गांव में एक चारपाई और बाइक में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने कार सवार को ढूंढ लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को भी कब्ज में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अंकित भड़ाना का नोएडा में पानी का प्लांट हैं जिनके यहां विशांत पुत्र चंद्रपाल और सौरभ पुत्र जगजीवन भी काम करते हैं। बुधवार की रात अंकित भड़ाना, विशाल और सौरभ को छोड़ने के लिए मलकपुर जा रहे थे कि असरा मुरादपुर पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसने गांव में चारपाई और एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों एकत्र हुए जिन्होंने kर सवारों को संदिग्ध मानकर पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी। साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
