
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में जीएसटी विभाग की एसआईटी की टीम ने छापा मार करवाई कर फर्जी तरीके से 2.34 करोड रुपए की आईटीसी हड़पने के मामले में कार्रवाई की है। एसआईबी ने कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपए विभाग के खाते में जमा कराए और 20.95 लाख रुपए का माल सीज कर दिया है। एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप के निर्देशन में सीटीओ सतीश तिवारी के नेतृत्व में सीटीओ आलोक राय और रोहित कुमार ने गुलावठी-मसूरी रोड पर स्थित ए. आर. प्लास्टिक मैनेजमेंट फर्म पर छापामार कार्रवाई की तो पता चला कि फर्म 17 जुलाई 2023 को मोहम्मद अफजल, हाजी इमामुद्दीन व रिहान मालिक के नाम से प्लास्टिक स्क्रैप का कारोबार करने के लिए पंजीकृत कराई गई थी। फर्म द्वारा आठ करोड रुपए का टर्नओवर दिखाया गया है। जांच के दौरान पता चला कि फर्म द्वारा बोगस फॉर्म से खरीद फरोख्त कर 2.34 करोड़ रुपए की आईटीसी हड़प गई। इसके बाद टीम ने 28 लाख रुपए मौके पर जमा कराए। मामले की जांच अभी भी जारी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
