
हापुड़ में सांडों की लड़ाई ने रोका लोगों का रास्ता
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): एक छत्र अधिकार को लेकर दो पक्षों में अकसर होने वाले विवाद की तो खबरें मिलती ही रहती हैं, परन्तु सोमवार को सुबह दो सांडों में भीषण टकराव की खबर मिली । सांडों की लड़ाई ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर यातायात अवरुध्द भी कर दिया और एक एम्बुलैंस तो बड़ी ही मशस्त के बाद निकल पाई। नागरिको द्वारा सांडों की लड़ाई को रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु सब प्रयास बेकार साबित हुए।
बात सावन मास के पहले सोमवार की है। हापुड़ की भीम नगर पुलिस चौकी के सामने कूड़े के ढेर लगे है। कुछ मवेशी कूड़े में भोजन ढूंढ कर खा रहे थे कि दो सांडों के बीच भोजन को लेकर जोर अजमाइश शुरू हो गई, जो बाद में हैंकड़ी में बदल गई। सांडों की लड़ाई सड़क तक जा पहुंची, जिस वजह से यातायात भी अवरुध्द हो गया। सांडों के बीच हुए संघर्ष को समाप्त कराने के लिए लोगों ने प्रयास किए, जो बेकार साबित हुए। यह संघर्ष तभी समाप्त हुआ, जब दोनों सांड बुरी तरह थक चुके और लोगों ने राहत की सांस ली।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
