
बेनामी रकम से दुकान खरीदी, अब हो रहा है है अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोगों के पास बेनामी रकम के भंडार भरे पड़े है, जिसका वे प्रोपर्टी में खूलकर निवेश कर रहे हैं। एक ताजा उदाहरण चंडी रोड का मिला है।
हापुड़ के चंडी रोड पर पक्का बाग चौराहा के निकट दो दुकाने एक बेनामी रकम के कुबैर ने कुछ समय पहले साढ़े छह लाख रुपए में खरीदी थी। दुकानों को डिमालिश कराया गया और फिर अवैध रूप से निर्माण। दुकान की दो मेजिलें बन गई है। इन दुकानों में निर्माण में पूरी तरह से बेनामी रकम का इस्तेमाल हो रहा है और निर्माण सामग्री पर जीएसटी भी अदा नहीं किया गया है। एचपीडीए, आयकर व जीएसटी तथा श्रम विभाग को संज्ञान में लेकर कारवाई की जाए।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
