
कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु लगे बोर्ड, ड्रोन से की जा रही निगरानी
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह डटा हुआ है। कावड़ यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस विभाग सेवा भाव के साथ लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया हुआ है जिन्होंने जगह-जगह शिव भक्तों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगवाए हैं। वहीं ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जा रही है जिससे शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बड़ी संख्या में शिव भक्त शिवरात्रि पर्व पर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं जिनपर लिखा है: कावड़ मार्ग सिर्फ शिव भक्तों के लिए, आगे शिव मंदिर में श्रद्धालु है कृपया धीरे चलें, आप सीसीटीवी की निगरानी में है आदि साइन बोर्ड जगह-जगह लगवाए गए हैं। कांवड़ मोबाइल वाहन भी मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है। ड्रोन के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह एक्टिव हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
