
भाजपा विधायक ने शिवभक्त के पैर में दवाई लगा बांधी पट्टी, अलका निम ने भी की सेवा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर भाजपाइयों ने कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से कांवर शिविर का आयोजन किया है। कांवड़ शिविर में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे हैं जिनकी सेवा का अवसर भाजपाइयों, समाज सेवियों को प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर सेवादार खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इसी क्रम में हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कांवड़ियों की सेवा की और मरहम पट्टी कर उनका आशीर्वाद लिया।
नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम तथा हापुड़ नगर अध्यक्ष पवन गर्ग ने हापुड़ की गढ़ रोड पर कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाया हुआ है जहां सोमवार को विधायक विजयपाल आढ़ती भी पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक साथ शिव भक्तों की सेवा की। अलका निम ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को बेहतर प्रिय है। ऐसे में बड़ी संख्या में भगवान भोले का श्रद्धालु जल लाकर जलाभिषेक करते हैं। शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483


