
बृजघाट से कांवड़ लेकर दिल्ली लौट रहे कांवड़ियों को बाइक ने मारी टक्कर, तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर गोलचक्कर के पास एक बाइक ने कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे कांवड़ियों की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान तीनों कांवड़िए घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।
दिल्ली निवासी कांवड़िए ललित, रविकांत व आयुष जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से कांवड़ लेकर बाइक व पैदल वापस दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही वह देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक बाइक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों कांवड़िए घायल हो गए जिन्हें थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
