
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन परिवार द्वारा जूते वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। SGV इंटरनेशनल स्कूल, सिम्भावली स्थित हरोड़ा मोड़ कार्यक्रम के संयोजक: प्रांतीय चेयरमैन सूरज प्रकाश जयंती मोहित अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष आशीष मित्तल, सचिव सजल अग्रवाल, जिला कॉर्डिनेटर सचिन अग्रवाल, गुंजित गर्ग, प्रांतीय प्रभारी सुमित जिंदल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत विकास परिषद के संस्थापक सूरज प्रकाश की जयंती के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरण करना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करना था।
SGV इंटरनेशनल स्कूल 2018 में स्थापित किया गया था और यह विद्यालय CBSE पाठ्यक्रम का पालन करता है। यह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करता है और विभिन्न सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों का आयोजन करता है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
