
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद मुख्य शाखा हापुड़ की महिला शक्ति द्वारा तीज उत्सव का कार्यक्रम रेलवे रोड हापुड़ में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू गुप्ता महिला सहभागिता पूजा सिंहल के द्वारा की गई। कार्यक्रम मनोरंजन से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम में बच्चों ने तरह-तरह के गेम खिलाए महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं डांस आदि के कार्यक्रम व गेम आदि किए गए।
- कार्यक्रम में वर्ष 2025 की तीज क्वीन रिचा मित्तल रही। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन बहुत ही खूबसूरत तरीके से हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के 108 सदस्यों की सपरिवार उपस्थिति रही।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
