
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन, हापुड़ के बैनर तले ए आई बी ई ए/ए आई बी ओ ए/बी ई एफ आई बैंक यूनियन के आह्वान पर केनरा बैंक , हापुड़, पक्का बाग पर बुधवार की सुबह 10:30 बजे एक विशाल प्रदर्शन मनोज भारद्वाज, अध्यक्ष,यूपी बी ई यू हापुड़ जिले की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदर्शन में जिला मंत्री आर महेश्वरी ने बताया कि उक्त प्रदर्शन केंद्र सरकार की आर्थिक एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध स्वरूप किया गया है। आज देश भर के 20 करोड़ बैंक, बीमा क्षेत्र, कोयला क्षेत्र,खनिज क्षेत्र, आयकर, बीएसएनएल के कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस, आशा, आंगनवाड़ी आदि मजदूर संगठन हड़ताल पर रहे।
उन्होंने आगे बताया कि प्रमुख मांगों में ठेका मजदूरी समाप्त की जाए, समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, सभी दैनिक मजदूरों को 26000 रुपए मासिक के हिसाब से वेतन दिया जाए l जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी मुक्त हो l बैंकों में लिपिक एवं सबोर्डिनेट पदों पर पर्याप्त भर्ती की जाए, ताकि बैंकों में पब्लिक का कार्य बिना परेशानी के तुरंत हो जाए।
उक्त प्रदर्शन में जिला कस्टोडियन साथी एल आर गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आउटसोर्सिंग बंद की जाएल उक्त प्रदर्शन में मनीष भारद्वाज, आशीष, सतीश, दीपक, विजय,सुशीलशर्मा, नीतू ,चरित्र, सुनील, सनी,मुकेश, गीता, विक्की एवं रोहित आदि ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन में सरकार विरोधी नारेबाजी की।
अंत में अध्यक्ष ने सभी बैंक अधिकारियों एवं साथियों का आवाहन किया कि यदि उनकी यूनियन ने हड़ताल में भागीदारी नहीं की तो भी उन यूनियनों ने हमारी यूनियन को हड़ताल के लिए पूर्ण समर्थन किया है। अंत में एआईबीए जिंदाबाद यूपीबीएचयू जिंदाबाद, बी ई एफ आई जिंदाबाद, ए आई बी ओ ए जिंदाबाद के नारों के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
