
बाबूगढ़: अधेड़ ने नहर में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकौली स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर एक अधेड़ ने बुधवार को नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और अधेड़ को बचाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर एसडीएम ईला प्रकाश, बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नाविकों व गोताखोरों की मदद से व्यक्ति को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया शुरू किया लेकिन बरसात के कारण नहर में पानी अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को थोड़ी कठिनाई हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शी अमरपाल ने बताया कि गांव छपकौली निवासी 55 वर्षीय किरणपाल आया और उसने पुल से नहर में चलांग लगा दी। इसके बाद उसने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर शीघ्र टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार किरणपाल के दो बेटे मोहित व शिवम तथा दो बेटियां हैं। दोनों ही बेटी शादीशुदा हैं जबकि बेटा शिवम एयरफोर्स में है। बताया जा रहा है कि किरण पाल अपने खेतों में घूमने के लिए आया था जिसने अचानक से मध्य गंग नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी राकेश देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा, एसडीएम सदर हापुड़ इला प्रकाश मौके पर पहुंची। साथ ही अधेड़ की तलाश के लिए गढ़ से गोताखोरों को बुलाया गया है जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
