
बाबूगढ़: किशोरी को बहला-फुसलाकर व अगवा कर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी किशोरी को बहला-फुसला व अगवा कर अपने साथ ले गया। पुलिस आरोपी और किशोरी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि किशोरी ने छह हजार की नकदी व लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी चुरा लिए।
मामला 12 जुलाई का बताया जा रहा है जब किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिवार ने उसकी खोज शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ ना लगा। इसके बाद उन्हें पता चला कि गांव कोटा हरनाथपुर का ऋतिक उसे बहला फुसला कर ले गया है। पीड़ित ने आरोपी के घर जाकर जानकारी मांगी लेकिन आरोपी के परिवार ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
