
बी-पैक्स बदनौली निर्वाचन की प्रक्रिया स्थगित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बी-पैक्स बदनौली के निर्वाचन की प्रक्रिया सहकारी निर्वाचन मार्गदर्शिका के नियम संख्या 17 में प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से स्थगित की गई है। इस संबंध में बी-पैक्स बदनौली विकासखंड व जनपद हापुड़ के निर्वाचन अधिकारी ने पत्र जारी किया है।
दरअसल चुनाव की कार्रवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत व अन्य संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके पश्चात बी-पैक्स बदनौली के निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी यूपी के प्रदेशउपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने इसे संगठन की सफलता करार दिया है।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
