
ओवरहाइट कांवड़ पर हुई कार्रवाई
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): 23 जुलाई यानी बुधवार को शिवरात्रि है। ऐसे में डाक कांवड़, कांवड़ मार्ग पर उतर रही हैं। कुछ डाक कांवड़ ओवरहाइट होने के कारण हादसों को दावत दे रही है। ऐसे में बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने ओवरहाइट कांवड़ के खिलाफ कार्रवाई की और हाइट को कम कराया जिससे हादसे को रोका जा सके।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के छावनी में चौराहे पर एक ओवर हाइट कांवड़ हरिद्वार को जाते हुए पुलिस को दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने कावड़ को रुकवाया और गाड़ी से चार कॉलम उतरवाए। मानक के अनुसार डाक कांवड़ को कराया जिसके पश्चात डाक कांवड़ आगे के लिए रवाना हुई। इससे पहले भी ओवरहाइट कांवड़ के खिलाफ अभियान चलाया गया था।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
