
प्राथमिक विद्यालयों के विलय के विरोध में आप का धरना व प्रदर्शन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के विलय के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रभारी उत्तर प्रदेश संजय सिंह की अगुवाई में सैकडों कार्यकर्ताओ ने जनपद हापुड़ के धौलाना विधान सभा क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरेल में प्राथमिक विद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के विरोध में नारे बाजी की।
आम आदमी पार्टी की सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। बाबा साहेब की शिक्षित राष्ट्र के सपने को कुचलना चाहती है। उत्तर प्रदेश में पाठशालाएं बंद हो रही है जबकि तेजी के शराब के ठेके व मधुशालाएं खोली जा रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। आम आदमी पार्टी प्राथमिक स्कूलों को लेकर सड़क से संसद तक तथा संसद से सुप्रीम कोर्ट तक लडाई लड़ेगी।आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रदेश सरकार बच्चों के हित में अपने निर्णय को वापिस ले।
जिला अध्यक्ष जोगेंद्र दास ने कहा कि जहां शराब के ठेके खुल सकते हैं क्या वहां पाठशाला नहीं चल सकती। जिस प्रकार दिल्ली की सरकार ने दिल्ली के टीचरों को ट्रेनिंग देकर सरकारी स्कूलों की उचित शिक्षा देकर और बच्चों का मनोबल बढ़कर काम किया इस प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार भी कर सकती है। इसी उपलक्ष्य में जोगेंद्र दास जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी नरेंद्र सोलंकी, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सोमेंद्र ढाका, मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी बागपत जिला अध्यक्ष और नियमित यादव जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, सीमा सागर ,धर्मेंद्र सभासद, आजाद भाई सभासद इमरान भाई अरुण शर्मा रोहतास ,आरती चौधरी ,उदयवीर शर्मा, मनीष भाई ,आदिल आदि उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
