
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा स्नान करने आई एक महिला का नोटों से भरा पर्स तथा मोबाइल खो गया जिसके बाद मामले की जानकारी ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव को लगी जिन्होंने महिला का खोया हुआ नोटों से भरा पर्स तथा मोबाइल परिजनों को वापस लौटा दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
किरण पत्नी धर्म सिंह निवासी गांव वनखंडा थाना बाबूगढ़ गंगा स्नान करने के लिए जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी आई थी जहां उसका 6,800 से भरा पर्स तथा मोबाइल कहीं खो गया। मामले की जानकारी चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव को मिली। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने खोजबीन के बाद पर्स और मोबाइल को ढूंढ निकाला और किरण के बेटे प्रमोद कुमार को मामले से अवगत करा कर खोया पर्स व मोबाइल लौटा दिया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
