
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ग्राम जरोठी में टाइल्स के गोदाम में गुरुवार को रैट स्नेक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने सांप का रेस्क्यू किया।
हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल को सूचना मिली कि एक टाइल के गोदाम में रेट स्नेक सांप निकल आया है। इसके बाद उन्होंने टीम का गठन किया और हापुड़ के वनकर्मी नीतीश और भारत मौके पर पहुंचे जिन्होंने विनय जैन के सहयोग से करीब 6 फीट लंबे सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
