
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर पर बस और पानी के टैंकर की भिड़ंत हो गई। सवारी से भरी बस में दो दर्जन लोग सवार थे जिनमें से 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
मामला रविवार का है जब एक प्राइवेट बस और पानी के टैंकर की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बस में बैठे यात्रियों में चीख पपुकार मच गई। इस दौरान करीब 15 लोग घायल हो गए। बस का आगे का शीशा भी टूट गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाला और यातायात सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को एक ट्रैक्टर मय टैंकर गढ़ की ओर से हापुड़ की ओर जा रहा था जिसे पीछे से एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान कई यात्री घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने पर देहात पुलिस भी पहुंच गई और घायलों अस्पताल पहुंचने में बाबूगढ़ पुलिस की मदद की।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
