
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव सलाई में शुक्रवार को बारिश में नहाते समय 19 साल का बालक तालाब में डब गया जिसके बाद गांव वाले, परिजन एकत्र हुए जिन्होंने बालक को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। फिलहाल सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
आपको बता दें कि गांव सलाई में 9 साल का आरिफ पुत्र नोसेर मिन्ना बारिश में नहा रहा था। तभी वह अचानक तालाब में जा गिरा। बारिश अधिक होने के कारण वह जल्द ही गहरे पानी में डूब गया। जब बहुत देर तक आरिफ का सुराग नहीं लगा तो परिजनों को चिंता हुई जो बाहर आए और उसे तलाशने लगे। फिलहाल आरिफ को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।