
सावन के पहले सोमवार को उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सावन माह के पहले सोमवार को शिव भक्तों का सैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा और जनपद हापुड़ का शहरी व ग्रामीण इलाके हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। जिधर भी नजर दौडाई शिव भक्त नंगे पैर पूजा सामग्री के साथ शिवालयों की ओर दौड़ते नजर आए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस व प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए और शिवालयों पर पुलिस बल तैनात किया गया और सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया।
जनपद हापुड़ के गांव सबली, छपकौली, दत्तियाना तथा गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव व कल्याणेश्वर, गांव असरा के महादेव शिवालय आदि पर सोमवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया। भक्तों ने भगवान भोले का दूध व जल मिश्रित जल से महादेव का जलाभिषेक किया और परिवार के निरोगी रहने तथा सुख-समृध्दि की कामना की।
हायुड़ के नजदीक के गांव सबली के प्राचीन शिव मंदिर तथा छपकोली के श्री श्यामेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने हेतु सोमवार के प्रथम सोमवार को भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पिछले रिकार्ड टूट गए। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा व थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेंद्र सिंह आदि ने मंदिरों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस बल को जरुरी दिशी निर्देश दिए।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
