
शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सनातन धर्म के अनुयायियों ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया और श्रद्धालुओं व कांवड़ियों ने भगवान भोले का जलाभिषेक करके भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। जनपद का कोना-कोना हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा।
हापुड़ नगर के प्राचीन शिवालयों, गांव सबली के शिव मंदिर, छपकौली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर, दतियाना के भूतों वाला मंदिर, पिलखुवा के देहपा स्थित शिव मंदिर, गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव व कल्याणेश्वर महादेव में पूजा-अर्चना करने तथा भगवान भोले का जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं व कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा। कांवड़िए गौमुख, हरिद्वार व बृजघाट गंगातट से गंगाजल लेकर आए थे और उन्होंने भोले का जलाभिषेक किया। इस दौरान जगह-जगह कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
पुलिस रही चौकन्नाः
महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद भर में पुलिस चौकन्ना रही है और कांवड़ मार्गों के साथ-साथ मंदिरों पर पुलिस तैनात रही है। कंट्रोल रूम व ड्रोन के माध्यम से पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखी गई। पुलिस के पहरे के बीच भगवान भोले का श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804

