
संपूर्ण समाधान दिवस में किसान अपनी ज़मीनी समस्या लेकर पहुंचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां हापुड़ के चमरी निवासी किसान नूतन प्रकाश त्यागी अपनी जमीनी संबंधी समस्या लेकर पहुंचे और अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की। एचपीडीए के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कूट रचित तरीके से भूमि के मामले में धांधली करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है। इस दौरान एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीट भटनागर, एसडीएम हापुड़ सदर ईला प्रकाश आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
