
ड्राईक्लीन की दुकान से आठ हजार की नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित गुरुद्वारे के सामने बनी मार्केट में ड्राईक्लीन की दुकान से नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। सिंभावली के बक्सर निवासी मुमताज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुमताज ने बताया कि मामला शुक्रवार की दोपहर का है जब वह जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए पास में स्थित मस्जिद में गया था। इस दौरान चोर ने मौके का फायदा उठाया और दुकान से आठ हजार की नकदी चुरा ली और फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
