
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की पुराना बाजार स्थित हापुड़ स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। दरअसल हाजी इदरीश द्वारा संचालित हापुड़ स्वीट्स से खरीदे गए घेवर को खाने के बाद 12 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अपनी टीम के साथ हापुड़ स्वीट्स पर पहुंचे जहां उन्होंने छापा मारा और घेवर बनाने में इस्तेमाल सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ स्वीट्स से एक ग्राहक ने 31 किलो घेबर खरीदा और उसे अपने रिश्तेदारों को भेजा। हापुड़ स्वीट्स से खरीदे गए घेवर को मेरठ में लोगों ने जब खाया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान 9 बच्चों समेत 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिनका उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है।
घेवर की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुराना बाजार स्थित इदरीश मिठाई वाले के यहां से घेबर, घेवर बनाने में इस्तेमाल मावा मैदा समेत कुल चार नमूने लिए जिन्हें प्रयोगशाला भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
