
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदरसा सादात पुराना बाजार निवासी हिलाल कुरैशी पुत्र मुस्तफा कुरैशी साइबर ठगों के चुंगल में फंस गए थे जिनके पेटीएम के माध्यम से ठगों ने 69,937 रुपए निकाल लिए थे। साइबर थाने की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित की शत-प्रतिशत रकम को खाते में वापस कराया है। साथ ही सभी को जागरूक किया है कि साइबर ठगों के चुंगल में ना आए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
