
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को हापुड़ में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बसों में बेचे जा रहे मैंगो शेक को नष्ट कराया गया। मिलावटी मैंगों शेक में 10 लीटर जूस को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है और निरीक्षण व सैंपलिंग का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
कावड़ यात्रा के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग बेहद चौकन्ना है जिसने तहसील क्षेत्र के बस स्टैंड ओर बसों के अंदर खुले में बिक रहा जूस को नष्ट कराया। वहीं सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है जिसके लिए किसी भी मिलावट खोर को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता आदि ने कार्रवाई की।