मुक्तेश्वरा में पंचायत घर का उदघाटन

0
300








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के गांव मुक्तेश्वरा में सोमवार को पंचायत घर का उदघाटन पूर्व केबिनेट मंत्री जगवीर गुर्जर ने किया।गांंव में ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत घर का निर्माण कराया गया है।मुख्यतिथि पूर्व मंत्री ने कहा कि गांव में पंचायतों के कार्यों औऱ लक्ष्य प्राप्ति के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि पंचायत का अपना सचिवालय हो, जहाँ से समस्त गतिविधियों का संचालन किया जा सके।उन्होंने भवन के अलावा 1952से अब तक रहे गाँव के समस्त प्रधानों के नाम तथा विशिष्ट सेवाओं के प्रमुख नामों के शिलापट का भी उदघाटन किया ।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह ने कहा पंचायतों का सफल एवं उत्कृष्ट संचालन ही ग्राम विकास की गारंटी होता है।वर्तमान सरकार ने गाँवों की तस्वीर ही बदल कर रख दी है।ग्राम प्रधान कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत घर में जल्द जनसेवा केंद्र एवं पुस्तकालय का प्रारम्भ कर दिया जाएगा।पंचायत घर के निर्माण में लगभग 20 लाख की लागत आई है।कार्यक्रम में किसान यूनियन भानु के अध्यक्ष पवन हूण, मनोज अधाना, अजीत भड़ाना, शिमराज प्रधान, करतार प्रधान,रामबीर सिंह, जयवीर गुर्जर, कटार नागर, ब्रह्मपाल मास्टर, महकार मास्टर, सतीश, सेवाजीत, महकार ठेकेदार, लीले मास्टर, सुमित मावी आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता देवेंद्र प्रधान ने की तथा संचालन प्रवेश हूण ने किया!

आज का OFFER:
Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here