पूर्व मंत्री के प्लांट पर आयकर छापा

0
1395








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला के एक दूध प्लांट पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग ने छापा मारी की जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। यह प्लांट नागर बंधुओं का बताया जा रहा है, जो भूतपूर्व मंत्री लखीराम नागर का है।
आयकर विभाग के अफसर आज सुबह पुलिस बल के साथ सफेद रंग की गाड़ी में दूध के प्लांट पर पहुंचे और प्लांट की घेराबंदी कर ली। प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया। टीम ने प्लांट के चप्पे-चप्पे तथा परिसर में खड़े वाहनों तथा दफ्तर की तलाशी ली और पेपर्स को कब्जे में लिया। बताते हैं कि आयकर विभाग को कर चोरी व बेनामी सम्पत्ति की जानकारी मिली थी। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

ये भी पढ़ें: अब हापुड़ में खुलने जा रहा है Goli Vada Pav, गुरुवार को होगा उद्घाटन:

हापुड़ में गुरुवार को खुलने जा रहा है Goli Vada Pav





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here