उद्यमियों ने समस्याएं हल न होने पर नाराजगी जताई

0
285








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला उद्योग बंधु की बैठक मंगलवार को हापुड़ में विकास भवन में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने की। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,विद्युत विभाग फूड सैफ्टी एंड ड्रग,पिकप,हाउसिंग,श्रम विभाग के सम्बङ्क्षधंत शिकायतें की। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उद्योगों को सभी सम्भव व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। बैठक में दिल्ली रोड पर नाला निर्माण में पेड़ हटाए जाने,पिलखुवा में एलीवेटिर रोड के नीचे सड़क व नाला निर्माण,जिंदल नगर स्थित डिस्पेंसरी में चिकित्सक उपस्थित न होने,खिचरा रोड पर नाले की सफाई व सड़क मरम्मत,अपना घर कालोनी हापुड़ में नाला निर्माण के सम्बंध में विचार विमस किया गया। बैठक में उद्यमी अमन गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंघल आदि उपस्थित थे।

आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here