हापुड़, सीमन: आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के बोधोत्सव पर्व पर बुधवार की भोर में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी आर्यसमाज से जवाहर गंज, आर्य नगर, ज्ञान लोक होते हुए,आलोक में विश्राम किया। प्रभात फेरी में शामिल आनंद आर्य,मंगल सैन गुप्ता, अनुपम आर्य, शशी सिंघल, पुष्पा आर्य,राजप्रभा आर्य आदि वैदिक धर्म का प्रचार करते हुए चल रहे थे। यह प्रभात फेरी 15 फरवरी तक नगर के विभिन्न इलाकों से निकाली जाएगी।
टेंट हाऊस में चोरी का पर्दाफाश
🔊 Listen to this टेंट हाऊस में चोरी का पर्दाफाशहापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना धौलाना पुलिस ने एक टेंट हाऊस में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना…
Read more