VIDEO: लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

0
157









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com ) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दोताई में खेतों पर भाई को खाना देने जा रहे एक युवक के साथ लूट करने के उद्देश्य से आए बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक की जांघ में लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
दौताई निवासी अफसर मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 बजे अपने भाई असलम को खाना देने के लिए खेत पर जा रहा था। अफसर का कहना है कि जैसे ही वह निर्माणधीन गढ़-मेरठ बाईपास के पास पहुंचा तो सामने से आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने अफसर के साथ लूट का प्रयास किया और चार रुपए की नकदी, मोबाइल लूटने लगे। जैसे ही युवक ने लूट की घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से गोली चला दी जो अफसर की जांघ में जा लगी। बदमाश मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद किसानों ने लहूलुहान अवस्था में अफसर को देख पुलिस और परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची जिसने अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here