डेंगू की चपेट में आने से जवान बेटे की मौत

0
246









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी 24 वर्षीय अनुज तोमर की रविवार को मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि अनुज तोमर डेंगू की चपेट में आ गया था जिसका उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घर में हुई जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि अनुज के पिता कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि उनके पुत्र को चार दिन पहले बुखार हुआ था। इसके बाद गांव के ही एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ के अस्पताल में ले गए लेकिन उपचार के दौरान अनुज की मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि निजी पैथोलॉजी लैब में चिकित्सक ने डेंगू की पुष्टि की थी और इसी के साथ प्लेटलेट्स भी गिर कर 27,000 रह गई थी। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि युवक की डेंगू से मौत के मामले की जानकारी नहीं है। उपचार के कागज देखने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here