दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हापुड़ के युवा वैज्ञानिक ने लिया हिस्सा

0
263








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के युवा वैज्ञानिक मौ०नदीम ने दिल्ली में होने वाले एकदिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दर्ज कराई और विज्ञान के क्षेत्र में अपने विचार व्यक्त किए. आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिको का चयन my Gov विज्ञान प्रसार के तहत हुआ था जिसमें हापुड़ जिले के बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर निवासी मोहम्मद नदीम ने भी अपनी प्रतिभा दर्ज कराई. मौ०नदीम इससे पहले भी अनेको पुरस्कार, वैज्ञानिक साहस पुरस्कार, राष्ट्रीय अन्वेषक आदि अपने नाम कर हापुड जिले का नाम रोशन कर चुके हैं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here