दहेज में गाड़ी व 10 लाख न मिलने पर युवक ने निकाह से किया इनकार

0
196








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी युवती की शादी मेरठ जिले के मोहल्ला शकूर नगर निवासी अनस पुत्र मोहम्मद सरताज से तय हुई थी। 22 अप्रैल को शादी की शहनाई बजनी थी। इसके लिए युवती के परिजन भी जोर-शोरों से तैयारी कर रहे थे। युक्ति के पिता फतेह मोहम्मद उर्फ बॉबी ने बताया कि तीन अक्टूबर को दोनों की सगाई हुई थी जिसमें अनस को 51000 नकद, 25000 के 11 जोड़ी कपड़े और 30,000 पर की मिलाई की थी। इसके बाद 13 नवंबर को अनस के परिजनों ने गांव जाकर उसकी पुत्री की गोद भराई की थी। इस दौरान भी व्यक्ति के पिता ने लाखों रुपए खर्च किए लेकिन युवक के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपए और कार की मांग की।
जब युवती के पिता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो दोनों पक्षों को गांव में ही बैठाकर फैसला कराया गया जिसके बाद युवक बिना पैसे और कार के शादी करने को राजी हो गया लेकिन 9 फरवरी को अनस के पिता सरताज ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अनस, मोहम्मद सरताज, सरफराज, सलीम, हाजी बाबू और मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हापुड़ का K9 जिम लेकर आया है नई व दमदार मशीनें: 9045760512