
युवा पीढी वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ लें-अनिल जैन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):सीनियर सिटीजन कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) हापुड के स्थापना दिवस तथा दीपावली महोत्सव मे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि सीनियर सिटीजन के आयु के लम्बे अनुभव का लाभ लें, सीनियर सिटीजन ने जीवन के बहुत उतार-चढ़ाव, दुख:-सुख को देखा है उनका आत्मबल और आत्मविश्वास, मेहनत, स्नेह व्यवहार आने वाली युवा पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन प्रदान करे। युवाओ को बुजुर्गो को सम्मान देना चाहिए।
समारोह का संचालन समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट तथा पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना से हुआ,10 वर्ष तक की आयु के समिति सदस्यो के परिवारो के बालक बालिकाओ ने भगवान गणेशजी और लक्ष्मी जी की अनेक दीपक प्रज्ज्वलित कर आरती की तथा महिलाओ ने सैकड़ो दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया।
समिति के संरक्षक नवरत्न त्यागी, कोषाध्यक्ष राजीव जैन, मीडिया प्रभारी-सुरेश चन्द जैन,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, संरक्षक प्रभात अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य,हरिराज सिंह त्यागी, सोहन पाल शर्मा, सुशील अग्रवाल, ललित तनेजा, लचछी राम,गंगा शरण,रोहित कुमार आदि ने समिति के नये बने सदस्यो, संरक्षको तथा संस्थापक सदस्यो को शाल,पटका ओढाकर प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया। लक्की ड्रा कूपन मे 1 प्रथम 2 द्वितीय, 3 तृतीय, 4 चतुर्थ तथा 55 पचंम, कुल 65 पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह मे , प्रदीप जैन, अशोक जैन, पंकज जैन,मगंल सैन गुप्ता, वेद गोयल, तारा सिंह, डाoपदम सिंह, रवींद्र शर्मा, रवींद्र माहेश्वरी, डाo डी के वशिष्ट, उषा रानी, प्रभा जैन, विनोद बाला जैन, विजय लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक समिति सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।
हापुड़: ग्लोब एजेंसीज दिल्ली रोड से छूट व एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदे वाहन: 9289923209
























