पंजाबी यूथ बिग्रेड की कमान नौजवान एकलव्य सहारा को

0
235







पंजाबी यूथ बिग्रेड की कमान नौजवान एकलव्य सहारा को
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी समाज द्वारा मौजूदा हालतों को मद्देनज़र रविवार को एक बैठक का आयोजन किया।बैठक में सर्वसम्मिति से पंजाबी यूथ बिग्रेड का गठन किया गया जिसकी कमान नौजवान एकलव्य सहारा को सौंपी गई। बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई और हर साल होने वाले पंजाबियों के त्यौहारों व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई। पंजाबी यूथ ब्रिगेड की कमान सर्वसहमति से एकलव्य सहारा को सौंपे जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।बैठक में शहर के कोने-कोने से आए समाज के लोगों ने हर मुद्दे में अपनी राय रखी और एकता पर जोर दिया गया। संगठन का जल्दी विस्तार किया जाएगा।

Dr Lal PathLabs के यहां कराएं 10 रु में जांच: 9458757038




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here