न जाने किस रूप में कब और कहां मिल जाए पुलिस

0
294








हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हरकत बाजोट को सबक सिखाने के लिए न जाने किस रूप में कब और कहां पुलिस मिल जाए।हापुड पुलिस ने मनचले को सबक सिखाने की ठान ली है और पुलिस निरन्तर चैकिंग कर रही है।
बात मंगलवार की है जब जनपद हापुड़ के समस्त थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चेकिंग की और हरकत बाजो से कडी पूछताछ की।पुलिस ने संदिग्ध के नाम पते भी रिकार्ड किए और चेतावनी देकर जाने दिया।
जनपद मे नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव व कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चैकिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244